Recovery Review meeting of managers of DPCARDB under the Chairmanship of W/ RCS
पंचकूला, 15 मई: श्री यशेन्द्र सिंह, आई.ए.एस. रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां हरियाणा ने आज हरियाणा राज्य
सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के अधिकारियों को ऋण के प्रति हुए मोरटगेज भूमि का इंतकाल चैक कर 31 मई
तक उसकी रिपोर्ट भेजने और खातों के साथ शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के लक्ष्य को हासिल करने के भी निर्देश दिए। श्री
यशेन्द्र सिंह आज आज किसान भवन पंचकूला में आयोजित हरियाणा राज्य ग्रामीण विकास बैंकों के जिला मुख्य कार्यकारी
के अधिकारियों व प्रबन्धकों की ऋण वसूली व बैंकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक कह अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में श्री यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बैंक खातों के साथ आधार सीडिंग के कार्यों को
यथाशीघ्र पूरा करें। इसके अतिरिक्त अधिकारियों को बैंकों में ऋण के प्रति मोरगेज़ की गई भूमि का इन्तकाल चैक करके
मुख्यालय को उसकी यथाशीघ्र रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए गए।
श्री नरेश गोयल, प्रबन्ध निदेशक हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने रजिस्ट्रार, सहकारी
समितियों को अवगत करवाया गया कि कुछ पटवारी राजस्व रिकार्ड में भूमि मोरगेज के इन्दार्ज को स्वयं हटाकर भूमि की
बिक्री करवा देते हैं जिससे बैंकों को ऋण वसूली में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश
दिए कि ऐसे पटवारियों की जानकारी मुख्यालय को दें ताकि उनके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सके।
श्री यशेन्द्र सिंह, आई.ए.एस. रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां व श्री नरेश गोयल प्रबन्ध निदेशक हरियाणा राज्य
ग्रामीण विकास बैंक ने एक-एक अधिकारी से उसके संस्थान की समीक्षा की और अधिकारियों को बैंक को जीवित रखने के
लिए ऋण वसूली पर विशेष ध्यान देना होगा अन्यथा बैंक बंद हो जाएंगे। आपकेे बेहतर प्रदर्शन से बैंक सुचारू रूप से अपना
काम कर सकेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि वे अपने अधीन बैंक में व्यापक तौर पर सुधार लाएं और ऋण वसूली पर
विशेष ध्यान दें। उन्होंने अधिकारियों को सभी ऋण खाते के साथ आधार सीडिंग करने के निर्देश दिए और उसकी रिपोर्ट
आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के भी आदेश दिए।