हरकोफैड द्वारा मेजर नीतिन बाली गीता निकेतन विद्या मंदिर, कुरुक्षेत्र में निबन्ध प्रतियोगिता
कुरूक्षेत्र, 26 फरवरी : हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लि. पंचकूला द्वारा मेजर नीतिन बाली गीता निकेतन विद्या मंदिर, कुरुक्षेत्र में “बेहतर जीवन के लिए सहकारिताएं” विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जिलों के विभिन्न स्कूलों से 28 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रिंसिपल, श्री सोमदत्त आर्य, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। निर्णायक मण्डल की भूमिका श्री ऋषिपाल निरीक्षक, श्री प्रेम रावल, निरीक्षक, श्री सुनील कुमार, उपनिरीक्षक ने निभाई।
प्रतियोगिता के परिणामों में प्रथम स्थान श्री यश सैनी, एम.एन.बी.जी.एन.वी.एम, द्वितीय स्थान कुमारी मानवी शर्मा, महर्षि दयानंद सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, तृतीय स्थान श्री मानव शर्मा, एम.एन.बी. जी.एन.वी एम, तथा सांत्वना पुरस्कार कुमारी मेघना, एस. डी.कन्या सीनियर सेकेण्डरी स्कूल तथा श्री साहिल एम.एन.बी.जी.एन.वी.एम, कुरुक्षेत्र को मिले।
विजेता प्रतिभागियों को हरकोफैड की तरफ से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सोमदत्त आर्य प्रिसिपल द्वारा क्रमश: 1100/-, 700/-, 500/- तथा 200/- 200/- रुपए नकद, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा निखारने व ज्ञान में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया। अंत में श्री अर्जुन सिंह, सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी ने आए हुए सभी प्रतिभागियों को हरकोफैड की गतिविधियों बारे में तथा प्रतियोगिता के महत्व बारे जानकारी दी।