Employee Class at CCB Bhiwani
भिवानी। हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लि.पंचकूला(हरकोफैड) द्वारा शुक्रवार को यहां दी भिवानी केंद्रीय सहकारी बैंक लि.भिवानी के सभागार में प्राथमिक सहकारी संस्थाओं के पुन: उद्घार के लिए विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पैक्सों के प्रबंधक, बैंक के अधिकारी, आडिट व सहकारी बैंक के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरकोफैड के प्रबंध निदेशक योगेंद्र अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में सहकारी समितियों के उपरजिस्ट्रार सतीश रोहिल्ला, सहायक रजिस्ट्रार सुनीता ढाका, केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक सुरेशपाल व लेखा परीक्षा अधिकारी अनिल भाटी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में हरकोफैड की ओर से सहकारी शिक्ष अनुदेशक ईश्वर सिंह ने हरकोफैड की कार्य योजना के बारे में बताया तथा पैक्सों के पुन: उद्दार हेतु अपने विचार रखे। प्रबंध निदेशक ने पैक्सों के पुन: उद्दार पर जोर दिया तथा उनके सदस्यों, सहकारी समितियों, किसानों की सहायता हेतू योजनाएं बतााई। कमेटी सदस्यों के प्रशिक्षण बारे हरकोफैड द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने पैक्सों में वसूली, रिकार्ड पूरा करने व आडिट अनुपालना पर जोर दिया। उन्होंने हैफेड, वीटा आदि के उत्पाद समिति में बेचने का सुझाव दिया। स्टेशनरी का कार्य करने में हरकोफैड की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने समिति में सदस्यों के हित में योजनाएं बनाने की अपील की। उन्होंने समितियों का रिकार्ड बुक सस्ती दर पर देने की भी बात कही। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ने पैक्सों द्वारा फसल खरीद, प्रोससिंग व ग्रेडिंग की बात की। उन्होंने पैक्सों को नई-नई स्कीम बनाकर सदस्यों के आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करने का कहा। वसूली के प्रयास तेज करने व प्रबंधक कमेटी चुनाव पर ध्यान देने को कहा। महाप्रबंधक सुरेश पाल ने पैक्सों को वसूली के साथ-साथ अपने खर्च कम करने की अपील की तथा जो कठिनाईयां आ रही हैं, उन्हें बताने को कहा और प्रबंधकों के सुझाव मांगे। मौके पर ही अधिकतर सुझावों का समाधान किया गया। उन्होंने हरकोफैड के कार्यक्रमों को उपयोगी बताया। सहायक रजिस्ट्रार सुनीता ढाका ने भी पैक्सों के लिए रिकार्ड पूर्ण करने की बात कही तथा ऋण के साथ-साथ बीज व कीटनाशक दवाईयां भी उपलब्ध करवाने की बात कही। लेखा परीक्षा अधिकारी अनिल भाटी ने आडिट अनुपालना करने की अपील की। पैक्स प्रबंधकों से इस अवसर पर लिखित में सुझाव भी लिए गए। मुख्य अतिथि ने पैक्सों की कार्यशैली में बदलाव करने की अपील की।