Annual General Meeting 2019

13 जुलाई, 2019

हरकोफैड की 28वीं आम सभा की बैठक सम्पन्न

करनाल, 27 जूनः – हरकोफैड के चेयरमैन श्री रघुनाथ कश्यप की अध्यक्षता में शीर्ष सहकारी संस्था हरकोफैड की 28वीं आम सभा की बैठक आज विवान होटल, करनाल में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश भर की सदस्य समितियों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर दीप प्रज्जलवित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर सहकारी गीत भी गाया गया।
श्री रघुनाथ कश्यप ने कहा कि वार्षिक आम सभा महज एक सालाना रस्म नहीं होनी चाहिए, यह एक सांझे मंच की तरह होनी चाहिए, जहां हम अपने अनुभवों को एक दूसरे से सांझा करें, अपनी उपलब्धियों का मूल्यांकन करें और आगे आने वाली चुनौतियों को पहचानें ताकि सहकारी आन्दोलन को गति देकर वांछित विकास के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
श्री कश्यप ने कहा कि कृषि एवं सहकारिता को हमारे देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्तम्भ तथा किसानों व खेती को प्रदेश का हृदयपटल माना जाता है । प्रदेश की लगभग 65-70 प्रतिशत जनसंख्या अपनी आजीविका के लिए कृषि एवं सहकारिता पर निर्भर है। देश की जी.डी.पी. में 18 प्रतिशत कृषि का योगदान है। सहकारिता गांवों में किसानों के हृदय में बसी हुई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, जिसे पूरा करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक किसान हितैषी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि सहकारी समितियों को तथा सहकारी खेती को बढ़ावा दिया जाये और ग्रामीण स्तर पर सहकारी बैंकों को मजबूत किया जाए ताकि ये बैंक सरल तरीके से किसानों को कम दर पर ऋण उपलब्ध करा सकें।
श्री रघुनाथ कश्यप ने कहा कि वैसे तो सहकारिताओं में व्यावसायीकरण और नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी को आत्मसात करना समय की मांग है लेकिन सहकारिताओं की छवि को सुधारने में सहकारी कर्मियों और नेताओं की भूमिका अग्रणी है। सहकारिताओं की सार्थकता के मुख्य बिन्दु व अन्य इकाइयों की पर्याप्त जानकारी लोगों को प्रदान करना आवश्यक है, ताकि लोगों में सहकारिताओं के प्रति रूचि बढ़े। युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और नौजवानों को सहकारिता से जोड़ने की आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि हरकोफैड ने सभी जिलों के सरकारी विद्यालयों में छात्रों के लिये सहकारिता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया है। वर्ष 2018-19 में इस संस्था ने सभी जिलों के विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों में सहकारी शिक्षण-प्रशिक्षण, कार्यशाला, निबन्ध व भाषण प्रतियोगिताएं, किसानों एवं महिलाओं के लिए सेमिनार, कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
उन्होंने कहा कि सहकारी शिक्षण तथा प्रशिक्षण एक दूसरे से जुडे़ हुए हैं व एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इन्हें अलग नहीं किया जा सकता जैसे कि पक्षी को उड़ने के लिए दो पंखों की जरूरत होती है वैसे ही सहकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए भी सहकारी शिक्षण एवं प्रशिक्षण दोनों अनिवार्य हैं।
श्री मनी राम शर्मा, रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, हरियाणा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 2019-20 के दौरान सहकारिता विभाग का बजट गत वर्ष से बढ़ाकर 1396 करोड़ 21 लाख रुपये निर्धारित किया गया है।
श्री मनी राम शर्मा ने आज करनाल में हरकोफैड की 28वीं सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा 750 करोड़ रुपये की लागत से शाहबाद सहकारी चीनी मिल में एथनाॅल प्लांट लगाने के साथ ही सहकारी चीनी मिल पानीपत व करनाल का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा।
रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, हरियाणा ने कहा कि सहकारिता एक ऐसा माध्यम है जिससे सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का समाधान सहज रूप में किया जा सकता है। प्रदेश की सहकारी समितियाँ ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हंै। प्रदेश की सहकारी समितियाँ सहकारिता के सिद्धांतों के अनुरूप सहकारी आन्दोलन को गति देकर किसानों की आय बढ़ाने में सहायक हो सकती हैं।
प्रबन्ध निदेशक, श्री योगेन्द्र अग्रवाल ने सामान्य निकाय की बैठक में सदस्य समितियों के प्रतिनिधियों, निदेशक मण्डल के सदस्यों व अन्य मेहमानों के पधारने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस आम सभा की बैठक में हमें अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करके मूल्यांकन करने का अवसर प्रदान किया है। सभा में पधारे सभी प्रतिनिधियों ने संस्था के लिए भावी रूपरेखा बनाने के लिये योगदान देने के लिए भी धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि हरकोफैड द्वारा सहकारी समितियों के विकास कार्यों का प्रचार एवं प्रसार किया जाता है। इसके लिए प्रदेश की सहकारी समितियों व संस्थाओं की उपलिब्धयों के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए हरकोफैड प्रति मास ‘हरियाणा सहकारी प्रकाश’ की 3000 प्रतियां प्रकाशित कर रहा है। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा प्रदेश भर में कर्मचारी कक्षा, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता इत्यादि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगांे को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदस्य समितियों की यदि मांग हुई तो आॅडियो-वीडियो के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा सकते है। उन्होंने कहा कि समितियों के निदेशक मण्डल के सदस्यों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे कुशलता से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर सकें। इसके अतिरिक्त जहां कहीं भी भाषण प्रतियोगिता के आयोजन की जरूरत होगी वहां पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हरकोफैड की सहकारी प्रैस द्वारा प्रदेश की सहकारी समितियों, संस्थाओं, सहकारिता विभाग व अन्य विभागों को बेहतर गुणवता की लेखन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त रियायती दरों पर मुद्रण का कार्य भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान हरियाणा सहकारी प्रैस के लिए पांच करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने इस आम सभा की बैठक में सदस्य समितियां द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लेने के पुनः धन्यवाद व्यक्त किया।

—-

 

 

Annual General Meeting 2019 Annual General Meeting 2019

Annual General Meeting 2019 Annual General Meeting 2019

Annual General Meeting 2019 Annual General Meeting 2019