“सहकारिता ढांचा – आगे का रास्ता” विषय पर कार्यशाला
पंचकूला 07-02-2019। सहकारिता विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव ज्योति अरोड़ा ने प्रबंध निदेशक हैफेड,
डेयरी फेड और हरको बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर अत्याधुनिक परियोजना
तैयार कर 25 पैक्सों को कार्य सौंपने का निर्णय लें।
इस कार्य में उन्हें खरीद, मार्केटिंग, वितरण और अन्य सेवाएं प्रदान करना शामिल होगा, ताकि प्रदेश की पैक्स
की अर्थव्यवस्था में सुधार हो और किसानों को उनके उत्पादों का बाजार मूल्य प्राप्त हो। ज्योति अरोड़ा गत
दिवस पंचकूला रेड बिशप में हरियाणा में सहकारिता ढांचा – आगे का रास्ता विषय पर आयोजित कार्यशाला
की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कार्यशाला में से कम से कम एक आइडिया लेकर
जाएं और उसे मूर्त रूप दें। उन्होंने कहा कि ग्लोबल एग्रीसिस्टम के चेयरमैन गोकुल पटनायक ने राजस्थान में
सहकारी मार्केटिंग के क्षेत्र में 2002 तक अच्छा कार्य किया है। इस अवसर पर यशेंद्र सिंह रजिस्ट्रार सहकारी
समितियां हरियाणा ने मेहमानों का स्वागत किया।