RTI Seminar at Vita Plant Ambala
हरकोफैड की ओर से प्रजातांत्रिक नियंत्रण एवं सूचना का अधिकार नियम को लेकर जिला स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सहकारी संस्थाओं से जुड़े हुए अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीटा प्लांट के मुख्य अतिथि कार्यकारी अधिकारी प्रवीण कुमार त्यागी ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन रघुनाथ कश्यप ने शिरकत की। मुख्य वक्ता हफैड डॉ. राजीव चंद शर्मा, डॉ. नरेश बत्रा, सेवानिवृत्त उप रजिस्ट्रार यमुनानगर सहकारी समितियां से आरएन अरोडा वीटा मिल्क प्लांट के निदेशक परमजीत सिंह व अन्य ने भी विचार रखे।